HIGHLIGHTS
- दुद्धी में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ निकाला गया निकाला गया मुहर्रम का जुलूस
दुद्धी, सोनभद्र। नगर समेत आसपास के ग्रामीण अंचलों में रविवार को मुहर्रम का जुलूस पूरी आस्था और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ निकाला गया। दुद्धी मस्जिद तिराहे पर नगर के विभिन्न वार्डों व मोहल्लों से अखाड़े, ताजिये और अलम के साथ जुलूस पहुंचे। पूरे क्षेत्र में मुहर्रम के जुलूस को लेकर गहमागहमी और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

नगर और ग्रामीण अंचलों से शामिल हुए अखाड़े
दुद्धी नगर के वार्ड नं.11 दर्जी मुहाल, जुगनू चौक, मीर मुहल्ला, साईं चौक, रामनगर, कलकली बहरा के अलावा मलदेवा,खजूरी, डुमरडीहा समेत दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़े अपने-अपने ढोल-ताशों के साथ जुलूस में पहुंचे। ताजिया और अलम के साथ अखाड़ा कमेटी के उस्तादों और युवाओं ने अपनी पारंपरिक युद्ध कला का जोरदार प्रदर्शन किया।

लाठी-डंडा का प्रदर्शन, ढोल-ताशों से गूंजा माहौल
केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के नेतृत्व में युवाओं की टोलियों ने लाठी, डंडा, भाला जैसे पारंपरिक हथियारों से करिश्माई करतब दिखाए। ढोल-ताशों की गूंज के बीच पूरे रास्ते युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल की थाप पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के हौसले को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।



























