HIGHLIGHTS
- मोहर्रम की ताजिया के जलूस के दौरान कार ने दो लोगों को धक्का मार दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बभनी, सोनभद्र। मोहर्रम की ताजिया के जलूस के दौरान कार ने दो लोगों को धक्का मार दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना क्षेत्र के बभनी बाजार में मोहर्रम के जलूस के दौरान छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रही कार ने दो लोगों को धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद प्रभारी निरीक्षक पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की इसके बाद कार मौके से फरार हो गयी। पुलिस के सामने से कार के भाग जाने पर भीड़ उग्र हो गयी। और भीड़ थाने पहुंच हो गई।

थाने पर नारे बाजी करने लगे। प्रभारी निरीक्षक के काफी समझाने के बाद पुलिस लोगों ने जलूस निकाला। घायल गयासुद्दीन पुत्र जान मोहम्मद, 55 वर्ष, निवासी बभनी शिवरतन पुत्र पुरुषोत्तम, 52 वर्ष, निवासी बभनी दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया किया। शिवरतन पी आर डी जवान है जो कारीडाड ड्यूटी ये जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि वाहन की तलाश जारी है।



























