HIGHLIGHTS
- DM व SP ने शिवद्वार धाम का निरीक्षण कर सावन मास को लेकर को लेकर हो रही तैयारियों का लिया जायजा

घोरावल, सोनभद्र: सावन मास के पवित्र अवसर पर कांवड़ यात्रियों द्वारा जलाभिषेक की तैयारियों को लेकर शनिवार को घोरावल स्थित प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर परिसर में जिलाधिकारी बी. एन. सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साफ-सफाई, जल व्यवस्था, कांवड़ मार्ग की सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा तथा यातायात नियंत्रण व्यवस्था का विशेष रूप से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण कर लिए जाएं।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। CCTV कैमरों की निगरानी, रूट मैनेजमेंट और भीड़ नियंत्रण के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।सावन मास के लिए शिवद्वार मंदिर में तैयारियों का निरीक्षण, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
इस अवसर पर तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सावन मास के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित कराई जाएं।
शिवद्वार मंदिर सावन मास में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होता है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों से आमजन में संतोष और श्रद्धा का भाव देखने को मिल रहा है।





























