HIGHLIGHTS
- बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
म्योरपुर, सोनभद्र। जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू कलह ने मौत का रूप ले लिया। 29 वर्षीय रामजतन गोड़ ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही पिता, 60 वर्षीय राजमन गोड़ की बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में, एएसपी त्रिभुवननाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय की निगरानी में म्योरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में आरोपी को धर दबोचा।

घरेलू कलह बना हत्या की वजह–
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसकी पत्नी को संतान नहीं हो रही थी, जिसको लेकर उसके पिता लगातार ताने मारते थे। मानसिक प्रताड़ना की हद तो तब पार हो गई जब राजमन गोड़ ने बहू पर भूत-प्रेत का साया होने का आरोप लगाकर उसका सामाजिक तौर पर अपमान करना शुरू कर दिया।

3 जुलाई की रात इसी बात को लेकर फिर कहासुनी हुई। गुस्से से बेकाबू हुए रामजतन ने पास में रखे लकड़ी के कुन्दे से पिता के सिर पर हमला कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि राजमन गोड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस की तत्परता से खुला बड़ा मामला–
म्योरपुर पुलिस ने रातभर छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का कुंदा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

म्योरपुर पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से न सिर्फ हत्या की गुत्थी कुछ घंटों में सुलझ गई, बल्कि एक बड़े पारिवारिक हत्याकांड का भी पर्दाफाश हो सका। पुलिस ने इस मामले को संवेदनशीलता और कुशलता से सुलझाकर क्षेत्र में एक बार फिर विश्वास बहाल किया है।
























