HIGHLIGHTS
- प्रकृति हमारे जीवन के लिए आवश्यक इसलिए करे वृहद वृक्षारोपणः पुलिस अधीक्षक
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पौधारोपण कर के सभी जनमानस से अपील किया कि जुलाई माह में चलने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाते हुए सभी लोग एक पौधा लगाये,

उसे संरक्षित भी करे क्योंकि प्रकृति हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है। इस अवसर पर एक विशेष जनसहभागिता पहल की घोषणा भी की।

उन्होंने बताया कि 1 से 7 जुलाई के बीच जन्म लेने वाले बच्चों को “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” के साथ एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चे की तरह पौधे का भी पालन-पोषण करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।

इस मौके पर अनुपम त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, राजा राम दुबे, देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव, वकील अहमद खान, सुनील सिंह, परमानंद, बीएन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।


























