HIGHLIGHTS
- सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण के विभिन्न व अन्य समस्याओं के संदर्भ में व्यापार संगठन ने गुरुवार को सौंपा ज्ञापन
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र ने गुरुवार को सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण के विभिन्न व अन्य समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया और कहा कि यदि शीघ्र इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता तो व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत कराएगा।

संगठन के सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि निर्माण कंपनी द्वारा नाली की गंदगी उठाकर सड़क पर फेंका जा रहा है जिससे मच्छर जनित रोग एवं संक्रामक बीमारी फैलने की पूरी पूरी आशंका बनी हुई है इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष को भी अवगत कराया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि नाली निर्माण के पूर्व स्थानीय लोगों से इस मुद्दे पर न ही कोई सलाह ली गई न ही इस बात का ध्यान रखा गया कि सड़क से ऊपर नाली होने पर सड़क पर जो जल जल भराव होगा उससे नगर वासियों को कैसे निजात मिलेगी एवं जिन लोगों के घर का पानी नाली के नीचे होगा उसके घर का पानी का निकास कैसे होगा उन्होंने सीएनडीएस के अधिकारी से पूछा कि क्या जिन क्षेत्रों में नाली निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है उन क्षेत्रों में जल भराव की समस्या से नगर वासियों को निजात मिल गई है इस सवाल का कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल सका।

जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू जायसवाल एवं यशपाल सिंह ने कहा कि सरकार के लाख प्रयास करने के बावजूद अधिकारी अपनी चाल से जनता का कार्य निष्पादित कर रहे हैं उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नगर विकास मंत्री माननीय ए. के. शर्मा ने स्पष्ट आदेश थे कि 30 मई 2025 तक नाली निर्माण, सफाई, जल भराव एवं अन्य सुविधाओं को लेकर कार्य पूर्ण कर लिए जाए परंतु आदेश का अनुपालन सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है।


नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन एवं नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रतीक केसरी शिवम केसरी ने कहा कि 36 करोड़ 7 लाख से लगभग 13.7 किलोमीटर नाली का निर्माण कराया जा रहा है जो आने वाले दिनों में नगर के लिए निष्प्रयोज्य साबित हो रही है सबसे महत्वपूर्ण यह है कि नाली में बहने वाला पानी आखिरकार जाएगा इस तरह के कई सवालों पर पर अधिकारी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है

उन्होंने यह भी कहा कि आनन फानन में 2020 के इस प्रोजेक्ट को बरसात में बनाया जाना भी संदेह के घेरे में है जिला उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल एवं अमित वर्मा ने कहा कि नगर में जो निर्माणधीन नाली है उसका अभी किसी सक्षम अधिकारी द्वारा न ही निरीक्षण किया गया न ही गुणवत्ता की परख की गई

उन्होंने आगे कहा कि इन दिनों नगर में जगह-जगह कीचड़ हो जाने से एवं बारिश हो जाने के कारण जल भराव से व्यापारियों एवं रहवासियों को कोढ में खाज जैसा महसूस हो रहा है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कौशल शर्मा, प्रशांत जैन, प्रितपाल सिंह, राजू जायसवाल, यशपाल सिंह, नागेंद्र मोदनवाल, धर्मेंद्र प्रजापति विनोद जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, प्रतीक केसरी, शिवम केशरी, अमित वर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे






















