HIGHLIGHTS
- सौहार्द, सुरक्षा और सुविधा की त्रिसूत्रीय कार्ययोजना पर विशेष बल
- नई परंपराओं की शुरुआत न करने के लिए दिए गए दिशा निर्देश

सोनभद्र। आगामी सावन माह एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत संभावित भीड़, धार्मिक आयोजनों तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी.एन. सिहं एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जनपद के प्रमुख धर्मगुरुओं, विभिन्न संप्रदायों के प्रतिनिधियों, मंदिर प्रबंध समितियों, जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सावन माह में शिवालयों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रहती है तथा कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता एवं समन्वय की आवश्यकता होती है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं कांवड़ मार्गों पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, रैन बसेरा, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेडिंग, साइनेज बोर्ड आदि की समुचित व्यवस्था समयबद्ध रूप से पूर्ण कराई जाए।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने कहा कि यात्रा मार्गों को चिन्हित कर विशेष पुलिस बल की तैनाती, CCTV निगरानी, ड्रोन से निगरानी, यातायात एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जा रही है। कावड़ यात्रा के दौरान बजने वाले डी0जे0 में किसी प्रकार की अश्लील गानें न बजाये जायें, भक्ति गीत, भजन कीर्तन के गीत ही बजाये जाये ।

मंदिर परिसर में महिला व पुरूष दर्शनार्थी के आने-जाने हेतु अलग-अलग मार्ग की व्यवस्था कर ली जाये एवं बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था कर ली जाये उन्होंने अफवाहों व भ्रामक सूचनाओं से बचने और सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखने की बात कही। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनावश्यक अफवाह या ट्वीट न किये जाये, आपत्ति जनक पोस्ट से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त होती है तो उसके सम्बन्ध में प्रशासन को सूचना उपलब्ध करायें।

सोशल मीडिया पर अनाधिकृत पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कावड़ यात्रा के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाये। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह,

उप जिलाधिकारी घोरावल, क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सुरेश पाठक, व धर्मगुरूगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।























