कार्य में लापरवाही बरतने वाले जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता को स्पष्टीकरण जारी करने का DM ने दिया निर्देश

HIGHLIGHTS

  • सीएम डैश बोर्ड के तहत विकास कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

सोनभद्र। जनपद में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कई स्थानों पर पेजयल की सुविधा उपलब्ध न कराये जाने व पेयजल के लिए जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना के कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश, नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैश बोर्ड के माध्यम से जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिया।

Advertisement

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों को निर्धारित लक्ष्य समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाये। सड़े, गले व कटे फल की बिक्री कदापित न करें, सड़े, गले व कटे फल खाने से बीमारी होती है, इसके लिए अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाया जाय।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित गौशालाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि निरीक्षण के दौरान पशुओं के लिए नेपियर घास लगाने के निर्देश दिये गये थे, बावजूद इसके अभी तक नेपियर घास नहीं लगाया गया है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

Advertisement

समीक्षा बैठक पर्यटन विकास की समीक्षा के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आये दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है, जो निर्धारित समय पर ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को फटकार लागते हुए, खराब ट्रांसफार्मर को बदलने व मरम्मत कराते हुए निर्धारित समय के अन्दर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को पूर्ण कराया जाये, इस कार्य में लगे सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ मिलकर फैमिली आईडी के कार्य को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा कर लें।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका व नगर पंचायतों में स्थापित गौशालाओं में उपलब्ध गायों को गरीब व्यक्तियों को दान के रूप में उपलब्ध कराया जाये, जिससे गरीब व्यक्ति को दूध मिलने के साथ ही उनके लिए आत्मनिर्भरता के लिए एक साधन उपलब्ध हो सकें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जनपद के श्रमिकों के लिए प्रत्येक ब्लाक स्तर पर अलग-अलग तिथियों में श्रमिकों के पंजीयन कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जाये, आयोजित कैम्प के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक किया और पात्र श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया जायें, जिससे कैन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जनपद के पात्र श्रमिकों को लाभान्वित किया जाये।

Advertisement

उन्होंने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि पेंशन के लिए आधार सिंडिंग के कार्य में तेजी लाया जाये, जिससे पात्र पेंशनधारकों को आसानी से पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकें।

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला कराया जाये व बच्चों के अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने व विद्यालयों में सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी भी दी जायें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ऐसे विद्यालय जो जर्जर/गिरिशु अवस्था में हैं, उनका निरीक्षण हर हाल में करना सुनिश्चित कर लें, ताकि भवन की स्थिति का पता चल सकें,

Advertisement

जो भवन काफी जर्जर स्थिति में हैं उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए उसे गिराकर दिया जाये, जिससे किसी जर्जर भवन के गिरने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटने पायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अगर जर्जर भवन गिरने से किसी प्रकार की घटना होती है, तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

Advertisement

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विजयगढ़ किला पर सावन मास में काफी संख्या में शिव भक्तगण जलाभिषेक के लिए जल लेने के लिए जाते हैं, जहां रात में रुकते भी हैं, ऐसी स्थिति में प्रकाश की कोई व्यवस्था न होने पर कावड़ियों को काफी परेशानी होती हैं। इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सावन मास में कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर विजयगढ़ किला में प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी व सम्बन्धित विभाग को दियें। उन्होंने कहा कि विजयगढ़ किला में प्रकाश व्ययस्था व सीसी टीयी लगाने से कायड़ियों को काफी सहूलियत होगी।

Advertisement

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन विभाग की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि बाजारों में बिकने वाली खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया जाये और मिलावट जैसी सामग्री का सैम्पलिंग कराया जाये और मिलावट पाये जाने पर सम्बन्धित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाजारों में ठेले पर फल बिक्रेता को सचेत करें कि सड़े, गले व कटे फल की बिक्री कदापित न करें, सड़े, गले व कटे फल खाने से बीमारी होती है, इसके लिए अभियान चलाकर लोगों में जागरुक फैलाया जाये। सड़े, गले व कटे फल ठेले पर पाये जाने पर फल बिक्रेता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्कूलों में साफ-सफाई के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाये, विद्यालय परिसर में पौध रोपण के लिए स्थान चयन करते हुए गड्ढे की खुदायी आदि का कार्य पूरा करा लिया जायें।

Advertisement

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाये, निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाये, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाये, अन्यथा की स्थिति में जिस स्तर से कमी पायी जायेगी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित की होगी।

Advertisement

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किये कि आईजीआरएस के प्रकरणों का निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया, शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता का फीडबैक दर्ज किया जाये। शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अन्दर करना सुनिश्चित किया जाये, इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता न बरती जायें।

Advertisement

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर अर्थ सवं संख्याधिकारी, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Shree digital desk
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें