HIGHLIGHTS
- जिले के 1515 बूथों पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया गया बलिदान दिवस
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा रविवार को जनपद के सभी 1515 बूथों पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मोदी जी के मन की बात को सुना गया साथ ही एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।

इस मौके पर भाजपा सोनभद्र के सभी पदाधिकारी, सभी जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर सहभाग किया। इस अवसर पर जनपद सोनभद्र के भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, बभनी मण्डल के बूथ सं0- 113 प्रा0वि0 चपकी में, भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह, ओबरा मण्डल के बूथ सं0- 159 प्रा0वि0बिल्ली में, सदर विधायक भूपेश चौबे, डाला मण्डल में, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या, शाहगंज मण्डल के बूथ सं0- 59 पुरखास में उपस्थित रहे।
साथ ही जनपद के सभी 1515 बूथों पर मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा कि जिले मे कुल 1515 बूथ के सापेक्ष 15625 वृक्ष सभी मण्डल के सभी शक्ति केन्द्र के माध्यम से सभी बूथों पर उपलब्ध कराकर एक बूथ पर 10 वृक्ष का रोपण कर वृहद वृक्षारोपण सम्पन्न कराया गया। और आगे कहा कि डॉ मुखर्जी ने एक देश में एक प्रधान, एक विधान,

एक निशान के लिए 23 जून 1953 को अपना बलिदान दिया। डॉ मुखर्जी तत्कालीन सरकार में उद्योग मंत्री थे। उन्होंने धारा 370 के विरोध में मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया। कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन शुरू किया और अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे।

इस अवसर पर जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी को कुशल संगठनकर्ता और ओजस्वी वक्ता थे डॉ मुखर्जी ने भारतीय समाज और राजनीति में अमूल्य योगदान दिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति, शिक्षा और राष्ट्रवाद के क्षेत्र में अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तित्व थे.

वे स्वतंत्र भारत के पहले उद्योग मंत्री, एक शिक्षाविद, और जनसंघ (भारतीय जनता पार्टी का पूर्ववर्ती स्वरूप) के संस्थापक थे. उनका जीवन देशभक्ति, सिद्धांतों और बलिदान का प्रतीक है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को बंगाल (अब कोलकाता) में हुआ था।
























