HIGHLIGHTS
- आगामी त्यौहार मोहर्रम व सावन माह के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना रॉबर्ट्सगंज पर धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक
- शांति व सद्भाव बनाए रखने की, की गयी अपील
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आगामी त्यौहार मोहर्रम, सावन माह/कांवड़ यात्रा पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी।

इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहार मोहर्रम जुलूस व सावन माह/कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी, साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।

इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।



























