HIGHLIGHTS
- बारिश में सड़क बनाने का विडियो वायरल होने के बाद रोका गया काम
- दरनखाड़ से झोझवा सड़क निर्माण का मामला
- लोक निर्माण विभाग से बन रही थी सड़क
बभनी, सोनभद्र। विकास खण्ड बभनी के सम्पर्क मार्ग बसकटटा से झोझवा सम्पर्क मार्ग में मानकों की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों की शिकायत विभाग अनदेखा कर रहा था। बरसात के पानी के दौरान सड़क निर्माण का विडियो ग्रामीणों के द्वारा वायरल करने के बाद विभाग हरकत में आया। शनिवार को पीडब्ल्यूडी के जेएई ने सड़क पर जांच किया।

लोक निर्माण विभाग द्वारा बभनी के सम्पर्क मार्ग बसकटटा से झोझवा सम्पर्क मार्ग नौ किलोमीटर सड़क मरम्मत कार्य किया जाएगा। सड़क निर्माण में ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने गम्भीरता से नहीं लिया। वहीं दो दिन पहले बारिश के दौरान आनन फानन में सड़क निर्माण किया जा रहा था बरसात के दौरान सड़क बनाने के मामले को ग्रामीणों ने विडियो बनाकर वायरल कर दिया।

विडियो में बारिस के पानी में सड़क का काम किया जा रहा था। इसके बाद विभाग के लोग हरकत में आया। ग्रामीणों सुरेश कुमार, तुलसी राम प्रजापति, रामसुभग, अरविन्द प्रजापति, पयन प्रजापति, शिव प्रसाद गुप्ता, केवल बियार, सुरेश बियार,

लालचन्द वियार ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में बन्दरबाट किया गया। सडक निर्माण की शिकायत महिनों से किया जा रहा था। शनिवार को वायरल विडियो की जांच करने नचिन श्रीवास्तव एई ने सड़क पर जांच किया। लेकिन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण की जांच की मांग की है

शनिवार को शिकायत के बाद पर सड़क पर सील कोट डालकर निर्माण की खामियों को छिपाया जा रहा है। दक्षिणांचल में सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की स्वबर प्रकाशित होने के बाद अधिकरियों की लीपापोती किया जाता है।

बभनी के नौ किलोमीटर सड़क निर्माण की जांच अन्य एजेंसी के माध्यम से करने की अपील किया। जिससे ग्रामीणों की शिकायत का निष्पक्ष जांच हो सके।

विभाग के अवर अभियंता जितेन्द्र तिवारी ने बताया की सड़क निर्माण को रोक दिया गया है बारिश के बाद सड़क निर्माण किया जाएगा।
























