HIGHLIGHTS
- मुख्य डाक घर के इलेक्ट्रिक उपकरण आकाशीय बिजली से जला
- डाक घर का घंटों तक आम जनमानस के कार्य रहे बाधित
सोनभद्र। तेज आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जनपद के मुख्य डाक घर का उपकरण जल गए, जिससे घंटों तक आम जनता परेशान रही। पोस्टमास्टर द्वारा स्थानीय मैकेनिक को बुलाकर इलेक्ट्रिक मशीनों के बनाने पर कार्य शुरू कराया गया।

पोस्ट मास्टर एसके दयाल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से पोस्ट ऑफिस के इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए थे जिससे घंटों तक जनता से जुड़े कार्य बाधित रहे वही लोकल मैकेनिक की मदद से कुछ इलेक्ट्रिक उपकरण सही हुआ तो

पुनः कुछ सिस्टम के माध्यम से कार्य शुरू कराया गया वहीं आकाशीय बिजली की वजह से लगभग लाखों रूपए के उपकरण जले हैं।




























