HIGHLIGHTS
- संदिग्ध हालात में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाई, जॉच में जुटी पुलिस
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मनगर वार्ड नंबर-19 की गली नंबर-4 में शनिवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 20 वर्षीय युवक शाहिद खान का शव घर के बरामदे में फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान शाहिद खान (उम्र लगभग 20 वर्ष) पुत्र अतीक बाबू खान निवासी ब्रह्मनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शाहिद घर पर अकेला था। परिवार के अन्य सदस्य मिर्जापुर में किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जब परिजन वापस लौटे तो उन्होंने शाहिद का शव बरामदे में गमछे के सहारे लटका पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जांच शुरु कर दी।

थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान कर जांच कर रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। युवक की मौत के पीछे कारण अभी स्पष्ट नहीं है, ऐसे में पुलिस हर पहलु से मामले की जांच में जुटी है।


























