HIGHLIGHTS
- जिद्दी बनिए योग करने के लिए – योगी संकटमोचन
सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर 21 जून 2025 को लगातार तीन स्थानों पर एक-एक घंटे योग करा कर इस महापर्व को मनाया और लोगों के बीच जागरूकता का अभियान चलाया और

इसके बाद उनका जनता जनार्दन से विनम्र निवेदन यह है कि यह योग का जो विषय है सिर्फ और सिर्फ एक दिन का नहीं है एक दिन योग करने से आप कोई लाभ नहीं प्राप्त कर सकते यदि आपको योग से लाभान्वित होना है तो इसको वर्ष भर यानी 365 दिन चाहे मौसम जीस भी प्रकार का हो गर्मी हो सर्दी हो बरसात हो किसी भी मौसम में आपको योग करना है

एक जिद्दी बालक की तरह जिद्दी बनाकर योग को अपने जीवन में उतरना है अपने दिनचर्या में इसको शामिल करना है पतंजलि योग शिक्षक युवा भारत योगी संकट मोचन इस तरह के लगातार शिविर का आयोजन कर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं और इससे कितने लोगों के रोगों को ठीक भी कर चुके हैं जैसे गठिया, वादी, बवासीर, पेट दर्द,सर दर्द, माइग्रेन, घुटनों का दर्द, कमर का दर्द और तमाम प्रकार के ऐसे रोग हैं जो योग से ही सिर्फ ठीक हो रहे हैं किंतु इन सबों के लिए आपको जिद्दी बनना होगा

अपने दिनचर्या को सुधारनी होगी अपने खान-पान को सुधारनि होगी इस बात को सहमति प्रदान करते है। सोनभद्र के सदर विधायक श्री भूपेश चौबे जी का मिला जिन्होंने योग को अपने जीवन में उतार लिया और अपने स्वास्थ्य को योग और आयुर्वेद से बिल्कुल ठीक कर लिया इसके लिए योग को उन्होंने बताया और लोगों को भी समझाया कि योग आयुर्वेद को अपने जीवन में जरूर लागू करिए।



























