HIGHLIGHTS
- जयंत चौधरी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
- पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद केन्द्रीय मंत्री जयंत सिंह ने सुनी जनसमस्याएं

सोनभद्र। केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के जिले में प्रथम आगमन पर सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र की सीमा में जगह-जगह कार्यकताओं ने माल्यार्पण कर अपने नेता का स्वागत किया।

बता दें कि भारत सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता एवं शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री चौधरी जयंत सिंह का दो दिवसीय भ्रमण एवं विभागीय समीक्षा का कार्यक्रम सोनभद्र में निर्धारित होने के बाद से ही रालोद जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में अपने नेता के स्वागत की तैयारी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा था।

सोमवार को शाम जैसे ही मंत्री चौधरी जयंत सिंह का काफिला सोनभद्र पहुंचा हिंदूआरी तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से उनका भव्य स्वागत किया उसके बाद माननीय मंत्री का काफिला सीधा नगर पालिका परिषद

रावर्ट्सगंज में स्थित सिंचाई डाक बंगले में स्थापित भारत रत्न चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा के पास रुका। जहां मंत्री ने अपने दादा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं नमन किया। सिंचाई डाक बंगले से माननीय मंत्री सीधे राष्ट्रीय लोक दल सोनभद्र के नव श्रृजित जिला कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे जहां पहले से उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुनः मंत्री का स्वागत किया

और माननीय मंत्री ने पार्टी कार्यालय का फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं से जनपद में विकास का हाल जाना। माननीय मंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित कार्यकताओं ने लोकदल जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में मंत्री को ज्ञापन सौंपा और जनपद की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन के माध्यम से किसानों के हित में जसौली सिंचाई परियोजना को मंजूरी दिलाते हुए कार्य शुरू कराने की मांग की और जनपद की जर्जर हो चुकी नहरों के मरम्मत का मुद्दा भी उठाया।

ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय नहीं होने की बात बताकर जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय की मांग करते हुए जनपद में दर्जनों कल कारखाने स्थापित होने के बाद भी स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए मंत्री जयंत सिंह से जनपद के युवाओं को स्थानीय कंपनियों में रोजगार की सहभागिता सुनिश्चित कराने की मांग किया।

पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने भी मंत्री चौधरी जयंत सिंह को गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए सोनभद्र में आईटीआई कालेज एवं कौशल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कराने की मांग किया। पार्टी कार्यालय पर माननीय मंत्री ने रालोद कार्यकर्ताओं एवं किसानों को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि जनपद सोनभद्र की जनसमस्याओं को दिल्ली में उठाने का काम किया जाता रहेगा। कहा राष्ट्रीय लोक दल किसानों एवं कामगारों की पार्टी है।

पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए मंत्री का काफिला सर्किट हाउस लोड़ी के लिए रवाना हो गया जहां रात्रि विश्राम करते हुए 24 जून को जिला प्रशासन के साथ विभागीय समीक्षा एवं कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान माननीय मंत्री जी के साथ लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे, प्रदेश अध्यक्ष लोकदल रामाशीष राय, प्रदेश अध्यक्ष युवा रविन्द्र सिंह पटेल,

व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल के अलावा सोनभद्र से पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय महासचिव सूर्य प्रकाश चौबे, युवा लोक दल के प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी, सुमित मिश्रा, राष्ट्रीय लोक दल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शांति वर्मा, विकास पाण्डेय, पवन शुक्ला, अनिल प्रताप सिंह, प्रशांत विष्णु प्रताप सिंह, सूरज चौबे, सचिन गुप्ता रामसेवक सिंह पटेल, भोला बाबा ओमप्रकाश भारती, डॉ विजय पटेल, विरेन्द्र मिश्रा, सुशील पटेल, शुभम् तिवारी, शिवम् त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा किसान उपस्थित थे























