HIGHLIGHTS
- सेमरिया गांव से ग्यारह भैंस गायब, तस्करी की आशंका
- छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जंगलों से भैंसों की हो रही तस्करी
बभनी, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव से किसान के ग्यारह भैंसों की चोरी का आरोप है। इसको लेकर किसान ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी राम औतार की भैंस तेरह जून को चरने के लिए छोड़ी गई थी। लेकिन शाम को वापस नहीं आयी। किसान लगातार पशुओं की तलाश में जुटा हुआ हैं। बता दें कि सेमरिया गांव से किसान गया प्रसाद की पांच भैंस, राम अवतार चार, और गजाधर की दो भैंस थी।

एक सप्ताह बाद भी भैंस नहीं मिले। छत्तीसगढ़ सीमा से भैंसों की तस्करी का मामला सामने आता रहता है गया प्रसाद व गजाधर ने बता की सकरगलिया के जंगल में भैंस भैंसों के रस्सी के अवशेष मिले हैं। और वहां से वाहनों के निशान भी मिले हैं।

इससे आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि जंगलों की आड़ में पशु तस्कर कारोबार को अंजाम दे रहे हैं ग्रामीण किसानों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है वहीं जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है और कार्यवाही की मांग की है। वहीं शिवमूरत यादव, उपनिरीक्षक ने बताया है कि अभी मामले की शिकायत नहीं मिला है अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।




























