HIGHLIGHTS
- बभनी में 30 किलोवाट का सोलर मिनी ग्रिड शुरू
विनय कुमार श्रीवास्तव
बभनी, सोनभद्र। महुअरिया मोड़ बाजार को 24 घण्टे उर्जिकृत करने के लिए सोलर प्लांट विकास विकल्प डीए और विधान संस्था के सहयोग से 30 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है जिससे चपकी महुअरिया मोड़ के लोगों को आपूर्ति किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को सोलर मिनी ग्रीड का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री/अनुसूचित जाति जनजाति राज्यमंत्री द्वारा वैदिक मंत्रों चार के साथ किया गया।

रविवार को चपकी के शक्ति दाई धाम के समीप सोलर प्लांट विकास विकल्प डीए और विधान संस्था के सहयोग से स्थापित प्लान्ट का उद्घाटन किया गया। इस प्लांट से चपकी के महुअरिया मोड़ स्थित बाजार के 30 दुकानदारों को बिजली मिलेगी।

इसका संचालन मृतिका ऊर्जा मंडला नाम का महिला किसान संगठन करेगा। डीए संस्था के सौरभ मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में 30 किलोवाट की क्षमता सोलर प्लांट स्थापित किया गया है बाद में इसकी क्षमता संवर्धन कर 120 किलोवाट का लक्ष्य रखा गया है। विधान संस्था के डायरेक्टर प्रत्युष त्रिपाठी के अनुसार, प्लांट का निर्माण एचएसबीसी बैंक, विधान संस्था और मृतिका ऊर्जा मंडला के सहयोग से हुआ है। इस पर 60 लाख रुपये स्वर्च हुए हैं।

मंत्री संजीव गोड़ ने कहा कि प्लांट दुकानदारों को व्यवसाय बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही महिला किसानों को रोजगार भी मिलेगा। कार्यक्रम में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़, सुरेश दुबे, उमेश पाल, राज नारायण सिंह, प्यारे मोहन, शशिकांत, तुका राम, मंगलदीप वसीम आक्रम, सुशील कुमार, महेश, रामलल्लू मौजूद रहे।




























