HIGHLIGHTS
- आचार्य मिथिलेशनन्दनी शरण के जन्म दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
सोनभद्र। आचार्य मिथिलेशनंदनी शरण महाराज के प्राकटय दिवस पर गुप्तकाशी विकास परिषद द्वारा वृक्षारोपण एक निजी विधि कालेज परिसर में परिषद के संरक्षक मंडल सदस्य व भोजपुरी राष्ट्रीय कवि जगदीश पंथी और पारस नाथ मिश्रा द्वारा किया गया।

इस दौरान परिषद के संरक्षक सदस्य बृजेश कुमार शुक्ला ने स्वस्ति वाचन करते हुए तीनों भुवनो के सभी इष्ट देवी देवताओं से यह कामना किया कि पूज्यपाद गुरु जी के संपूर्ण जीवन में सुख शांति और समृद्धि यश कीर्ति प्रदान करते रहें।

परिषद के संरक्षक सदस्य अशोक कुमार तिवारी, साहित्यकार अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि संपूर्ण चराचर जगत अपने आप को अत्यधिक धन्य धन्य समझता है क्योंकि आज पूज्य महाराज जैसा सभी दैवी गुणो से संपन्न भगवत कृपा रूपी प्रभु स्वयं विराजमान है।

कार्यक्रम में विंध्य लॉ कॉलेज के प्रबंधक डा० अजय सिंह, डा० अंजली विक्रम सिंह, गुप्त काशी विकास परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार चतुर्वेदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख अरुणेश पाण्डेय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री अशोक तिवारी,


ओबरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष कुंवर चतुर्वेदी, वरिष्ठ कवि अरुण कुमार तिवारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री धर्मेश पांडे, सोनभद्र वार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश पाठक, विंध्य लॉ कॉलेज के प्रवक्ता डा० आनंद श्रीवास्तव, डा०मनीष कुमार यादव, प्रेमनाथ मिश्र, ओम प्रकाश, विनोद चौरसिया, राम मूरत उपस्थित रहे।


























