HIGHLIGHTS
- पर्यटन को बढ़ाने के लिए वन क्षेत्र को विकसित करें: रविन्द्र जायसवाल

सोनभद्र। जनपद में विकास कार्यों के 18 बिन्दुओं पर कार्य योजना बनाये जाने को लेकर प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनपद के विकास की 18 बिन्दुओं पर कार्ययोजना बनायी जाये।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन 18 बिन्दुओ पर जो भी निर्माण कार्य विकास के कार्य अब तक नहीं हो सके हैं, उन सब निर्माण कार्यों, विकास कार्यों को उस कार्ययोजना में शामिल किया जाये। जनपद के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु इस तरह के कार्य कराये जाये, जो किसी अन्य जनपद में अब तक न हुए हैं, जिससे कि लोगों का जनपद में आगमन के प्रति रुझान बनें।

उन्होंने कहा कि जनपद में वन क्षेत्र भी बहुत है, वन क्षेत्र को भी डेवलपमेन्ट करने हेतु ऐसी कार्य योजना बनायी जाये जो अपने आप में आकर्षण का केन्द्र बनें। उन्होंने कहा कि इस कार्य योजना में जनपद के विकास से सम्बन्धित कोई किसी भी बिन्दु को छोड़ा न जाये, प्रत्येक बिन्दु को इस कार्ययोजना में शामिल कर लिया जाये।

बैठक में विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डॉ० अनिल कुमार मौर्य, जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, डीएफओ सोनभद्र कुंज बिहारी वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें




























