HIGHLIGHTS
- कोन-तेलगुड़वा मार्ग के निर्माण होने से बेहतर होगा आवागमनः-रविन्द्र जायसवाल

सोनभद्र। झारखण्ड राज्य को जोड़ने वाला प्रमुख तेलगुड़वा से कोन मार्ग का जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल और सदर विधायक भूपेश चौबे ने वैदिक मंत्रोंच्चार कर भूमि पूजन किया। इसके साथ ही लोगो को खस्ताहाल सड़क से छुटकारा मिलने की उम्मीद जग गयी है।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज तेलगुड़वा से कोन होते हुए झारखण्ड सीमा मार्ग को किलोमीटर 01 से किलोमीटर 20 खनन क्षेत्र तक सीसी एवं डीसी रोड के निर्माण कार्य स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया है।

इस सड़क का निर्माण कार्य न होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता था, सड़क का निर्माण कार्य हो जाने से लोगों के आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और वह अपने पहुंच स्थल पर आसानी से पहुंच सकेंगें।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि तेलगुड़वा से कोन होते हुए झारखण्ड सीमा तक सीमा मार्ग तक जाने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही जरूरी था। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये, सीसी रोड सड़क के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, क्योंकि इस सड़क मार्ग से काफी संख्या में लोडिंग वाहनों का आवागमन होता है।

इस दौरान विधायक सदर भूपेश चैबे ने कहा कि कोन तेलगुड़वा मार्ग का निर्माण होने से झारखण्ड सीमा तक आने-आने वाले लोगों का आवागमन आसानी से हो सकेगा और वह अपने पहुंच मार्ग पर आसानी से पहुंच सकेंगें।

यह जनपद की यह प्रमुख समस्या थी, जिसका निराकरण हो गया है, अब इस सड़क का निर्माण कार्य होने से जनपद वासियों को काफी सहूलियत का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी बीएन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा सहित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।


























