HIGHLIGHTS
- दी आर्यन्स एकेडमी में बच्चों ने किया योगाभ्यास
सोनभद्र। दी आर्यन्स एकेडमी संतनगर, रॉबर्ट्सगंज में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में बहुत ही हर्ष और उत्साह के साथ बच्चों के साथ योगाभ्यास किया गया।

हमारे प्रतिदिन की दिनचर्या में योगा का कितना महत्व है व करो योग रहो निरोग को सार्थक करते हुए बहुत ही हर्ष व उत्साह के साथ मनाया गया और इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धनिदेशक विनोद कुमार जालान ने बच्चों को प्रतिदिन सुबह योगा करके अपने जीवन को स्वस्थ रहने के लाभों को बताया।

वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या चित्रा जालान ने बच्चों को उनके जीवन में योगा प्रतिदिन अपनाने की प्रेरणा दी। इस योगा दिवस के अवसर पर डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ अंजली विक्रम सिंह, नवीन कुमार पाण्डेय, रामसुरत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर बच्चों में कृष्णा नन्दन पाण्डेय, वैष्णवी पाण्डेय, अनन्या सैफरिना, पार्थ, आराध्या और अनुष्का आदि कई बच्चों ने स्कूल प्रांगण में योगा किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका भट्टाचार्या, हरिओम पाण्डेय, आफताब, धर्मेन्द्र कुमार, शीला आदि लोग मौजूद रहे ।




























