HIGHLIGHTS
- DSM ट्रक से करोड़ो रुपये का डोडा पोस्ता बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
- लखनऊ एसटीएफ और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
सोनभद्र। एसटीएफ व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो डोडा पोस्ता तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इनके डीसीएम ट्रक से 1806.56 किलोग्राम डोडा बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख 65 हजार 06 सौ रुपये बताया है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के तहत आज दोपहर एसटीएफ लखनऊ व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हिन्दुआरी तिराहे से करीब 100 मीटर आगे मीरजापुर रोड पर डीसीएम ट्रक से 1806.56 किलोग्राम डोडा बरामद करते हुए मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया

इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सदर कोतवाली पर धारा 8/18/25/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त अन्य वांछित आरोपियों के विरुद्ध टीम गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

विवरण पूछताछ :- पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि डोडा पोस्ता रांची झारखण्ड से लोडकर बरेली जनपद लेकर जाकर बेच देते हैं। जहां उन्हें अच्छी कीमत मिल जाती है।

गिरफ्तार आरोपीः- अकरम खां पुत्र मुल्तान खां निवासी मकरन्दपुर कुड्डा थाना भमौरा जनपद बरेली उम्र लगभग 35 वर्ष, मो० आरिफ पुत्र हनीफ अंसारी निवासी क्यूना शादीपुर थाना भमौरा जनपद बरेली उम्र लगभग 32 वर्ष।

वांछित आरोपी :- अनीश अंसारी अज्ञात ।
बरामदगी :- 1806.56 किलोग्राम डोडा (अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख 65 हजार 06 सौ रुपये) बरामद
इन तस्करो की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता थाना रॉबर्ट्सगंज, एसआई जावेद आलम सिद्दीकी एसटीएफ लखनऊ, एसआई आशुतोष राय, एसआई बृजेश कुमार दूबे थाना रॉबर्ट्सगंज, एसआई चन्द्र प्रकाश मिश्र, कमाण्डो रामबली गिरी एसटीएफ, हे०का० मृत्युंजय सिंह, का० रईस अहमद एसटीएफ लखनऊ, हे०का० कन्हैया लाल यादव, हे०का० संदीप कुमार यादव, का० अभिमन्यू पाण्डेय, का० विशाल गौतम शामिल रहे।


























