HIGHLIGHTS
- विश्व सिकल सेल दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता राज्यमंत्री ने दिलाया बीमारी से बचाव का संकल्प
दुद्धी, सोनभद्र। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर नगर पंचायत दुद्धी में गुरुवार को बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजीव गोंड ने लोगों को सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह रोग छुआछूत नहीं बल्कि एक आनुवंशिक विकार है, जिससे समय पर परामर्श, जांच और जागरुकता से बचा जा सकता है।

राज्यमंत्री ने कहा कि इस बीमारी के प्रति समाज, सरकार और स्वास्थ्य संगठनों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं को विवाह पूर्व परामर्श और जाँच के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि समय रहते सावधानी से आने वाली पीढ़ियों को इस रोग से बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सामाजिक स्वीकृति के अभाव के कारण कई बार लोग इस बीमारी को छिपा लेते हैं, जो और गंभीर परिणाम देता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने भी जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने आदिवासी समुदाय में इस बीमारी की अधिकता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविरों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से इस रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। मुख्य अतिथि द्वारा आठ रोगियों को सिकल सेल कार्ड और मुफ्त दवाएं भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने स्वास्थ्य जागरुकता को प्राथमिकता देने की बात कही और जिले के नोडल अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

राज्यमंत्री संजीव गाँड ने मौके पर स्वास्थ्य शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और चिकित्सकों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। वहीं, इस अवसर पर ब्लड बैंक दुद्धी में नीरज गुप्ता व मीरा यादव ने स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, सीएमओ डॉ. अश्विनी सिंह, अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी, सुरेंद्र अग्रहरी, मनोज सिंह बबलू, प्रेमनारायण सिंह मोनू, दिलीप पांडेय, संदीप सिंह, बौसीपीएम सुनीता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सक और आमजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि एक समूहगत सामाजिक चेतना जगाना था कि सिकल सेल जैसे रोग से लड़ाई सरकार और जनता के संयुक्त प्रयास से ही संभव है।
























