HIGHLIGHTS
- कनहर नदी फिर आई रौ में, सिंचाई विभाग ने जारी किया अलर्ट
दुद्धी, सोनभद्र। मानसून की पहली बारिश ने कनहर नदी को फिर से जीवन दे दिया है। एक साल तक सूखी पड़ी कनहर नदी इस बार की शुरुआती बारिश में ही अपनी पूरी रौ में बहने लगी है। कनहर सिंचाई परियोजना के अंतर्गत स्थित बांध में जलस्तर बढ़ने के साथ ही बुधवार को कुल 10 फाटक खोल दिए गए, जिससे नदी के दोनों किनारों पर जलधारा फिर से बहने लगी है।

सिंचाई विभाग के अनुसार, बीते वर्ष नदी में केवल सुईसवाल नहर से ही पानी की निकासी हो रही थी, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते कनहर नदी में पानी की आवक तेजी से बढ़ी है। परिणामस्वरूप पहले से खुले 4 फाटकों के अतिरिक्त बुधवार शाम तक कुल 10 फाटक खोल दिए गए।

बांध का जलस्तर शाम करीब 6 बजे क्रेस्ट लेवल 251.400 मीटर रिकॉर्ड किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिंचाई विभाग द्वारा कंट्रोल रूम से बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी ताज़ा जानकारी लगातार अपडेट की जा रही है। विभाग के कर्मचारी हर घंटे कनहर और पांगन नदियों के जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं।

जेई नंदलाल यादव ने बताया कि अभी हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन पानी की आवक लगातार बनी रही तो जरूरत पड़ने पर और भी फाटक खोले जा सकते हैं। विभाग ने स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

बांध से निकले पानी से जहां एक ओर नदी में जीवन लौट आया है, वहीं दूसरी ओर तटीय गांवों में बाढ़ की आशंका को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन की निगाहें अब इस बात पर हैं कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता किस ओर करवट लेती है।

कनहर परियोजना का यह दृश्य जहां एक ओर किसानों के लिए राहत लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर बाढ़ की संभावना को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंताएं भी बढ़ी हैं


























