HIGHLIGHTS
- खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दो ट्रक पकड़ा, चालक, ट्रक व क्रशर प्लान्ट मालिक पर मुकदमा दर्ज
- जनपद के बड़े खनन व्यवसायी बृजभान अग्रवाल के बेटे विजय अग्रवाल पर भी एफआईआर दर्ज

सोनभद्र। जनपद में अवैध खनिज परिवहन और ओवर लोड के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रक के साथ दो चालको को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही खनिज विभाग के सर्वेयर की तहरीर पर ट्रक मालिक और क्रशर प्लांट मालिक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के द्वारा जनपद में अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को ओबरा पुलिस व खनन विभाग की टीम द्वारा बग्धानाला पर चेकिंग के दौरान उपखनिज भरे वाहन संख्या UP65HT 0777 और UP 64 BT 8036 को रोका गया तो माप में ओवरलोड पाया गया तथा बाहन चालक से ई० फार्म सी / ई०एम०एम० 11 अथवा परिवहन के सम्बन्ध में प्रपत्र मांगा गया तो कोई भी परिवहन प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।

वाहन संख्या UP65HT 0777 ट्रक के चालक रामा पादव पुत्र स्व० इन्द्रसेन यादव निवासी निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर और वाहन संख्या UP 64BT 8036 द्वारा बिना किसी वैध परमीट के कुल 29 घन मीटर व 35 घन मीटर अवैध डोली स्टोन गिट्टी का चोरी वाहन स्वामी व स्टोन क्रेशर मालिक के सहयोग से परिवहन करते पाया गया।

सर्वेक्षक खनिज विभाग योगेश शुक्ला के द्वारा थाना स्थानीय पर धाराः-303(2),317 (2) बी. एन. एस. व उ०प्र० उपखनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 3 (1), 58,72 (1) व धारा 4/21 खान एंव खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 व धारा 3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 बनाम UP65HT 0777 ट्रक का चालक रामा यादव पुत्र स्व० इन्द्रसेन यादव निवासी निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर,

वाहन संख्या UP65HT 0777 ट्रक का स्वामी नाम पता अज्ञात व प्रो० विजय अग्रवाल पुत्र बृजभान अग्रवाल निवासी राम मन्दिर कालोनी ओबरा सोनभद्र मे० सोनभद्र माइनिंग वर्क्स के मालिक,

वही दूसरे ट्रक के चालक कृष्णानन्द मौर्य पुत्र हरवंश मौर्य निवासी ढोठनपुर थाना चकिया जिला चन्दौली, अज्ञात ट्रक मालिक और क्रशर प्लांट बाला जी स्टोन प्रोडक्ट बघमनवा बिल्ली मारकुंडी के मालिक रामचन्द्र अग्रहरि पुत्र नारायण दास के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। वही दोनो ट्रक चालको को गिरफ्तार करते हुए न्यायलय रिमाण्ड के लिए भेज दिया गया।

इन ट्रक चालकों को गिरफ्तार करने वाली टीम में योगेश शुक्ला सर्वेक्षक खनिज विभाग, 30नि0 राजेश दूबे थाना ओबरा, हे०का० नीरज राय, हे०का० अजय शुक्ला शामिल रहे।

























