बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्त्तार वाहन ने रौंद डाला, दो की मौत

HIGHLIGHTS

  • बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्त्तार वाहन ने रौंद डाला, दो की मौत

सोनभद्र। जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक और रहस्यमय सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी है। इस घटना में बाइक सवार तीन युवकों को एक तेज रफ्त्तार वाहन ने रौंद डाला, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक नाम चंदन तिवारी का है, जो विश्व हिंदू महासंघ मातृ शक्ति की प्रदेश मंत्री सुमन सिंह पटेल का छोटा भाई था। वहीं, दूसरा मृतक युवक राजेश कहार बताया गया है, जबकि चंदन पांडेय नामक युवक इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया है।

Advertisement

घटना के बाद एक अज्ञात पिकअप तीनों को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई, जिसने पूरे मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है। परिजनों का कहना है कि यह कोई सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। मृतक की बहन सुमन सिंह पटेल ने सीधे तौर पर इस पूरे घटनाक्रम को साजिश करार देते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 30 मई को भी उनके भाई चंदन तिवारी को अपहरण कर मारपीट की गई थी और मरा समझकर गड्ढे में फेंक दिया गया था।

Advertisement

पुलिस ने उस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी लेकिन उसके बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच बदमाशों ने चार दिन पहले चंदन को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी जानकारी रॉबर्ट्सगंज और पत्रूगंज थानों को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

Advertisement

आज जब यह घटना हुई तो परिवार वालों के होश उड़ गए। परिजनों का मानना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आज यह घटना नहीं घटती। चंदन तिवारी की बहन सुमन सिंह का साफ कहना है कि पुलिस की लापरवाही ने उनके भाई की जान ले ली। उनका आरोप है कि जिन लोगों ने पहले हमला किया, वहीं लोग आज उसे ट्रैक्टर या किसी अज्ञात वाहन से कुचलकर मार डाले और अब इसे महज हादसा बताकर मामले को रफा-दफा किया जा रहा है।

Advertisement

उधर, पुलिस का कहना है कि यह मामला अभी जांच में है। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक चंदन तिवारी, चंदन पांडेय और राजेश कहार एक ही बाइक पर सवार होकर शाहगंज से रॉबर्ट्सगंज की ओर आ रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

Advertisement

इसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने इसे साजिशन हत्या बताया है, इसलिए मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

फिलहाल चंदन तिवारी की मौत से परिवार और पूरे गांव में मातम पसरा है। बहन की चीखें व्यवस्था से सवाल पूछ रही हैं, क्या किसी की जान इतनी सस्ती हो गई है कि हत्या को भी हादसा कहकर दफना दिया जाएगा? क्या पुलिस की निष्क्रियता किसी निर्दोष की मौत की जिम्मेदारी नहीं बनती? यह हादसा नहीं, सिस्टम की नाकामी और एक परिवार के सपनों की बेरहमी से कुचल दी गई कहानी है।

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें