HIGHLIGHTS
- अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार, थाना प्रभारी की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप
विंढमगंज, सोनभद्र। कनहर और मालिया नदी से हो रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए विंढमगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को शनिचर बाजार के पास पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने मुखबिर की सूचना पर हमराहियों के साथ गश्त के दौरान ग्राम पंचायत महुली स्थित शनिचर बाजार के पास ट्रैक्टर को रोका।

जांच के दौरान ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लदी पाई गई, जिसे ट्रैक्टर चालक अजय कुमार पुत्र नगीना (निवासी ग्राम पतरीहा) अवैध रूप से परिवहन कर रहा था। चालक को मौके पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया और उसके खिलाफ धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस, 3 (1), 58, 72 (6) उप्र उपखनिज परिहार नियमावली 4/21 व खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र के कनहर और मालिया नदी से हर रात दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन कर चोरी-छिपे परिवहन किया जाता रहा है। पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद इस दिशा में सक्रियता बढ़ा दी गई है।

थाना प्रभारी शेषनाथ पाल ने स्पष्ट किया कि, थाना क्षेत्र में अवैध खनन और बालू का गैरकानूनी परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पुलिस की तत्परता से यह स्पष्ट संकेत गया है कि अब इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण रखा जाएगा।



























