HIGHLIGHTS
- निर्माणाधीन कनहर बांध के गहरी खाई में कार्यदाई संस्था का गिरा बोलेरो
दुद्धी, सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना के चर्चित बहुद्देश्यीय निर्माणाधीन कनहर बांध से अनियंत्रित होकर एक बोलेरो सौ फिट गहरी खाई में गिर गया। इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। जबकि बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सोमवार की शाम कार्यदाई संस्था (एचईएस) के अधिकारी बोलेरो से बांध का निर्माण कार्य निरीक्षण करने मुख्य बांध स्पेलवे पर गये हुए थे। चालक द्वारा बोलेरो कार को स्पेलवे से पहले रॉकफिल पर किनारे खड़ा कर दिया। अधिकारियों के आने के पूर्व ही बोलेरो फिसल कर गहरी खाई में चला गया।

जिससे बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार्यदाई संस्था के जीएम संजीव कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण के दौरान हादसा हुई है। किसी भी तरह का अनहोनी नहीं हुई। वाहन क्षतिग्रस्त हुई है। अपने अधीनस्थ अधिकारी से जांच कराई जाएगी।





























