HIGHLIGHTS
- भगवान श्रीराम की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हाथीनाला, सोनभद्र। एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर आक्रोशित हुए हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर सक्रिय हुई हाथीनाला पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस सम्बन्ध में उप क्षेत्राधिकारी ओबरा ने बताया कि 15 जून को ट्वीटर (X) के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि सूरज जाटव निवासी साउडीह थाना हाथीनाला द्वारा अपने इंस्टाग्राम आईडी

suraj_jatav_up.64 पर भगवान श्री राम का आपत्तिजनक वीडियो डालते हुए हिन्दू धर्म को अपमानित करने व हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु विमर्शित व विद्वेशपूर्ण आशय से प्रसारित किया गया है।

जिससे हिन्दू धर्म में काफी आक्रोश व्याप्त है। आरोपी युवक सूरज जाटव के कृत्य से जनमानस के बीज साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। शांति व्यवस्था बाधित हो सकती है।

प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला ने धारा 299, 196 BNS व 66 आईटी Act का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा हाथीनाला पुलिस द्वारा आज आरोपी सूरज जाटव पुत्र रामस्वरुप निवासी साउडीह थाना हाथीनाला 22 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक भईया शिव प्रसाद सिंह, विनोद यादव और अनुराग कुमार शामिल रहे।



























