HIGHLIGHTS
- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
- बाजार से घर लौटते समय महिला आयी आकाशीय बिजली की चपेट में
कोन, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगाई के टोला चरकाहा में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त घटी जब महिला बाजार से वापस अपने घर को जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगाई गांव के चरकाहा निवासी राजेश की 40 वर्षीय पत्नी फूलमती सामान की खरीदारी के लिए पास के बाजार में आई थी जिसके बाद वह बाजार से वापस अपने घर जा रही थी उसी बीच मौसम खराब हो गया और गरज तड़क के साथ बारिश होने लगी

जिससे बचने के लिए वह नीम के पेड़ के नीचे छिप गई उसी बीच पास में आकाशीय बिजली गिरने से फूलमती उसकी चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।




























