HIGHLIGHTS
- जमीनी विवाद में लोहे के वार से घायल दिव्यांग युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के परासी पांडेय गांव में जमीनी विवाद को लेकर स्कूल संचालक और उसके साथी ने मिलकर एक दलित को पहले पिटाई की और ग्राइंडर मसीन से भी घायल कर दिया। परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

परिजनों का कहना है कि 8 जून को दलित सुरेस अपनी दुकान पर बैठा था इसी दौरान दोनों दबंग पहुंचे और मारपीट के गंभीर रूप से घायल कर दिए जिसके बाद परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में इलाज कराया गया ।आज पुनः मारपीट के बाद दलित सुरेश की इलाज के दौरान मौत हो गयी।वहीं परिजनों का कहना है कि गुलाब राय जो कि शारदा पब्लिक स्कूल का प्रबन्धक है उसकी नजर सुरेश के 2 विस्वा जमीन पर थी और वह लगातार इसको बेचने के लिए मृतक सुरेश पर दबाव बना रहा था।

वहीं परिजनों का कहना है कि गुलाब राय जो कि शारदा पब्लिक स्कूल का प्रबन्धक है उसकी नजर सुरेश के 2 विस्वा जमीन पर थी और वह लगातार इसको बेचने के लिए मृतक सुरेश पर दबाव बना रहा था।

लेकिन सुरेश का कहना था कि वह विकलांग है कोई काम नही कर सकता वह इस जमीन में चाय नास्ते की दुकान करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है यह बात गुलाब राय और उसके साथी टप्पू को नागवार गुजरी और दोनों ने मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जिसके बाद ग्राइंडर मशीन से कई जगह तथा

सिर में भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया खुन से लथपत पीड़ित दुकान के सामने पड़ा था जहां से परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए वही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । परिजनों का कहना है कि दबन्ग अभी भी एफ आई आर न करने की धमकी दे रहे है । इस घटना के बाद परिजन आरोपियों पर कार्यवाही के लिए अड़े हुए है ।



























