HIGHLIGHTS
- डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ

सोनभद्र। रविवार को जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ है।


जिलाधिकारी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की उपस्थिति में अधिकारियों, कर्मचारियों व उपस्थित नागरिकों को पतंजलि की महिला महामंत्री पूनम ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। योगाभ्यास के दौरान नागरिकों को स्वास्थ्य जीवन हेतु योग अपनाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर 45 मिनट तक योगाभ्यास किया गया।

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 15 जून से 21 जून तक एक सप्ताह का योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये और योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी जाय।

उन्होंने कहा की आज हम लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में काफी संख्या में जिले के आधिकारीयों, कार्मिकों, महिलाएं, पुरुष ने सामूहिक रूप से योग किए और इस तरह के योग को प्रतिदिन अभ्यास करते रहने की अपील भी की गयी।

उन्होंने कहा की 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा में भारी संख्या में लोगों को योग के लिए प्रेरित करते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने योग अभ्यास के लिए आए सभी लोगों को आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योग प्रतिदिन करने की जरुरत है, जिससे शरीर स्वस्थ व मानसिक संतुलन बेहतर बना रहे है।



























