HIGHLIGHTS
- कार की धक्के से टेंपो के उड़े परखच्चे, छः लोग घायल
बभनी, सोनभद्र। क्षेत्र के बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर परसाटोला के समीप रविवार को शाम करीब साढ़े चार बजे कार ने टेंपो में धक्का मार दिया। जिसमें छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार देवचंद्र भारती 50 पुत्र करीमन निवासी नवाटोला टेंपो से धान की कुटाई करने चैनपुर जा रहा था। वहीं दूसरी ओर कार बभनी से डिण्डो की ओर जा रहे थे। परसाटोला के समीप कार ने अनियंत्रित होकर टेंपो में सामने से धक्का मार दिया।

जिससे टेंपो में सवार देवचंद्र भारती घायल हुआ तथा कार में सवार सतवंती 60 पत्नी भैयाराम, भैयाराम 65 पुत्र जगमोहन निवासी इकदीरी, विजय कुमार 15 पुत्र गणेश विश्वकर्मा, संजय कुमार 22 राम स्वार्थ तथा दिनेश कुमार 20 पुत्र कैलाश विश्वकर्मा निवासी डिण्डो छत्तीसगढ़ घायल हो गए।

घटना के बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भिजवाया। अधीक्षक डा राजन सिंह ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं। चोट लगी है उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया जाएगा




























