HIGHLIGHTS
- झारखंड ले जा रहे गौवंश बरामद, तीन गिरफ्तार
- चौकी क्षेत्र के गोहडा में तस्करी कर ले जा रहे 34 गौवंश को ग्रामीणों के सहयोग से अमवार चौकी इंचार्ज मखनराम ने शुक्रवार के रात्रि बरामद कर लिया
सोनभद्र। चौकी क्षेत्र के गोहडा में तस्करी कर ले जा रहे 34 गौवंश को ग्रामीणों के सहयोग से अमवार चौकी इंचार्ज मखनराम ने शुक्रवार के रात्रि बरामद कर लिया।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि रात्रि ग्रामीणों के सूचना पर गोहडा में गौवंश बरामद किया गया है। साथ ही तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार की सुबह गौवंश के गोहडा के किसानों में वितरण किया जा रहा है । गोहडा प्रधान करता प्रसाद ने कहा कि किसी भी कीमत पर गोहडा के रास्ते गौवंश की तस्करी नही करने दिया जायेगा





























