HIGHLIGHTS
- मारवाड़ी युवा मंच सोन महिलाशाखा द्वारा रक्तदान दिवस मनाया गया

सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा रक्तदान दिवस के उपलक्ष में शनिवार को रॉबर्ट्सगंज स्थित जिला संयुक्त रक्त कोष चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सोन महिला शाखा की अध्यक्ष रितु जालान ने बताया कि रक्तदान सभी को जरूर करना चाहिए इससे हम आए दिन हो रहे एक्सीडेंट में जिन लोगों को खून की आवश्यकता होती है उनको हमारे खून से बचाया जा सकता है। साथ ही रक्तदान अपने में ही एक बहुत बड़ा दान कहा जाता है।

इस शिविर के दौरान हमारे मंच की तरफ से 20 लोगों का पंजीकरण कराया गया। जिसमें पांच लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाली हमारे सभी बहनें ही रही।

इस शिविर में उपस्थित हमारे सभी शाखा के सदस्यों का आभार रहा है जिसमें की शाखा रितु जालान , निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा कनोडिया , दीप्ति केडिया , अनीता थर्ड , रंजन अग्रवाल , सीमा अग्रवाल , रेचल अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।




























