HIGHLIGHTS
- यूपी पुलिस में जिले से चयनित 155 अभ्यर्थियों को लखनऊ में मिलेगा नियुक्ति पत्र
- SP ने ब्रीफिंग कर हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाईन चुर्क से बस को रवाना किया

सोनभद्र। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत जिले से चयनित अभ्यर्थियों को जनपद लखनऊ मे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा ब्रीफिंग कर हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाईन चुर्क से रवाना किया गया।

बतादें कि दिनांक 15.06.2025 को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की गरिमामयी उपस्थिति एवं मुख्य मंत्री, उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ के अभिभावकत्व में 60244 नव चयनित आरक्षियों के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आजोजित किया जा रहा है।

जिसके दृष्टिगत जनपद से चयनित अभ्यर्थियों को जनपद लखनऊ ले जाने के क्रम में सुगम यातायात/सुरक्षा/संचार/मेडिकल व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराये जाने हेतु इस जनपद से अधिकारियों/कर्मचारियों को नामित कर जिम्मेदारी प्रदान की गयी है ।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र से चयनित कुल 155 अभ्यर्थियों (पुरुष-120 व महिला-35) व चयनित अभ्यर्थियों को जनपद लखनऊ ले जाने के क्रम में सुगम यातायात/सुरक्षा/संचार/मेडिकल व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराये जाने हेतु इस जनपद से नामित

अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा चयनित पुरुष/महिला अभ्यर्थियों के विडियो बाइट के जरिए उनके विचारों की अभिव्यक्ति प्राप्त की गयी।

तत् पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पुलिस लाईन चुर्क से बस में सवार कर सभी चयनित अभ्यर्थियों को हरी झण्डी दिखाकर शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात राज सोनकर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

























