HIGHLIGHTS
- RSS कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, बीते रात 45 हजार रुपए सहित एक मोबाइल उड़ाया
- जांच में जुटी पुलिस, खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज
- एसपी ने किया रात्रि गस्ती दल को निलंबित

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के कोतवाली क्षेत्र के पुराने सिनेमा मार्केट के पास स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। चोरों ने मध्यरात्रि के बाद छत के रास्ते घुसकर रुपये और एक मोबाइल चुरा लिया। कार्यालय प्रभारी ने सुबह ताला टूटा देख पुलिस को सूचित किया।

मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक की तलाश शुरू कर दी। रात्रि गश्ती दल को निलंबित कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है

जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुराने सिनेमा मार्केट के पास स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में 11/12 जून की देर रात करीब 1:50 बजे चोरी की घटना हुई। चोरों ने कार्यालय की अलमारी से 45 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।


रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक रात 1:50 बजे कार्यालय में छत के खुले दरवाजे से घुसता दिखाई दिया।

पुलिस उसकी पहचान और तलाश में जुटी है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी की आख्या के आधार पर रात्रि गश्त और चेकिंग पार्टी को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया।


























