HIGHLIGHTS
- स्वर्णजयंती चौक पर भदोही के ‘दुर्वासा’ ने की थी युवक की पिटाई
- मोबाइल चोरी का मामला, मौजूद वर्दीधारियों को बताया PRD जवान
- बुधवार को बढ़ौली चौक पर वर्दीधारियों की मौजूदगी में एक युवक की बेरहमी से पिटाई और पिकअप में लादकर उसका हाथ-पैर बांधकर ले जाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था।
सोनभद्र। स्वर्णजयंती चौक पर दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में युवक की पिटाई और उसे हाथ-पैर बांधकर ले जाए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की छानबीन में जहां पिटाई करने वाले पिकअप चालक की पहचान भदोही जिले के रहने वाले विकास उर्फ दुर्वासा के रूप में हुई है।

वहीं, पिटाई का शिकार हुए युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त और नशे का लती बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे वर्दीधारियों को पीआरडी का जवान होने की बात कही है। उनकी चौराहे पर किस रूप में और किस लिए मौजूदगी थी. इसके बारे में जानकारी करने के साथ ही, पुलिस की तरफ से प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है। संबंधित पिकअप चालक और वाहन स्वामी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

बताते चलें कि बुधवार की देर रात बढ़ौली चौक पर वर्दीधारियों की मौजूदगी में एक युवक की बेरहमी से पिटाई और पिकअप में लादकर उसका हाथ-पैर बांधकर ले जाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए,

एसपी की तरफ से बृहस्पतिवार की सुबह, राबटर्सगंज पुलिस को मामले में वैधानिक कार्रवाई और क्षेत्राधिकारी नगर डा. चारू द्विवेदी को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। मामले में दो वीडियो सामने आए हैं। एक में पिटाई कर पिकअप पर लादने और दूसरे पर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर ले जाना दिख रहा है।

मोबाइल चोरी के मामले से जुड़ी पाई गई घटना, जांच जारीः क्षेत्राधिकारी
क्षेत्राधिकारी नगर डा. चारू द्विवेदी ने प्राथमिक जांच में घटना मोबाइल चोरी से जुड़ेग होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 11 जून को को सोशलमीडिया के जरिए बढ़ौली चौक पर पिकअप चालक द्वारा मारने पीटने की बात पता चली थी। वाकए की जानकारी होने पर उक्त चालक के बारे में पता किया गया तो पता चला कि संबंधित पिकअप का चालक विकास उर्फ दुर्वासा पुत्र आत्माराम भदोही जिले का रहने वाला है।

बुधवार की सुबह आठ बजे वह बढ़ौली चौराहे पर टायर पंचर दुकान के पास पिकअप खड़ा किया था। कुछ देर बाद लौटा तो उसकी मोबाइल गायब मिली। आस-पास के लोगों से जानकारी किया तो उसे पता चला कि एक युवक जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और नशा करता है ने मोबाइल लिया है।

चोरी के बाद महज 450 में दूसरे को बेच दी गई मोबाइलः
आगे जानकारी करने पर चालक को मालूम हुआ कि नशेड़ी व्यक्ति ने 450 रुपये में मोबाइल दूसरे को बेच दी है। संबंधित व्यक्ति के यहां पहुंचकर उसने, 500 रुये देते हुए, अपनी मोबाइल वापस ले ली। चौराहे पर वापस आने पर कुछ लोगों ने उसे चढ़ा दिया इस पर वह उसे पिकअप पर लादकर, फ्लाईओवर से आगे ले जाकर छोड़ दिया।

जानकारी मिली है कि घटना के वक्त मौके पर पीआरडी के कुछ जवान मौजूद थे। इस संबंध में पता किया जा रहा है कि वह कौन लोग थे और वहां क्या कर रहे थे? वहीं वाहन स्वामी और चालक को बुलाया गया है। उनसे पूछताछ और घटना की पूरी जानकारी करने के बाद, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
























