CID अफसर बनकर ठगी करने वाला बना ‘भगोड़ा’, न्यायालय की नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर दर्ज कराया गया केस

HIGHLIGHTS

  • सीआईडी अफसर बनकर ठगी करने वाला बना ‘भगोड़ा’, न्यायालय की नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर दर्ज कराया गया केस

सोनभद्र। सीआईडी अफसर बनकर ठगी करने और मामला दर्ज होने के बाद से लगातार फरारी की स्थिति को देखते हुए, आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज संजय सिंह की तरफ से, इस घटना को लेकर राबटर्सगंज कोतवाली में अलग धारा 292 बीएनएस के तहत केस दर्ज कराया गया है। आरोपी पर न्यायालय से बार-बार नोटिस (82 सीआरपीसी की नोटिस तामिला) के बाद भी, न्यायालय में उपस्थित न होने का आरोप है।

Advertisement



यह था मामला, जिसको लेकर अब दर्ज किया गया नया केस

विपिन कुमार मिश्र पुत्र त्रिदेव नंदन मिश्र निवासी सेमरी मिश्र, थाना करमा, की तरफ से न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा गया था कि समसुद्दीन उर्फ डब्बू निवासी बभनी, थाना बभनी से उनकी मुलाकात शौकत पेंटर छपका के गैराज पर हुई थी। वहां वह अपनी गाड़ी बनवाने आया था। वहां शमसुद्दीन भी अपना कार बनवा रहा था। उसके वाहन पर पुलिस का मोनोग्राम लगा हुआ था। बातचीत के दौरान आरोपी ने अपने को सीआईडी अफसर बताया और उसने रेलवे में नौकरी लगवा देने का भरोसा दिया। इसके लिए चार लाख की मांग की।

Advertisement



रेलवे में नौकरी का झांसा देकर की लाखों की ठगी

पीड़ित ने स्वयं को बेरोजगार बताया तो उसने कहा कि धीरे-धीरवे कर रुपये उसके खाते में डालते जाइए। जब साढ़े तीन लाख जमा हो जाएंगे, तब वह रेलवे बोर्ड इलाहाबाद में नौकरी लगवा देगा। उसके झांसे में आकर पीड़ित ने धीरे-धीरे कर उसके खाते में ऑनलाइन तीन लाख अट्ठावन हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद उसे एक अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा गया और इसके बाद अधिकारी को देने के लिए 50 हजार और की मांग की गई। किसी तरह इसकी व्यवस्था कर वह सात जनवरी 2023 को इलाहाबाद पहुंचा।

Advertisement
Advertisement



प्रयागराज बुलाकर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र


इलाहाबाद (प्रयागराज) रेलवे स्टेशन पहुंचने पर समसुद्दीन वहां मौजूद मिला। 50 हजार लेने के बाद कहा कि आज का इंटरव्यू कल होगा। कोई सस्ता होटल लेकर रूक जाओ। दूसरे दिन जैसे ही इंटरव्यू के लिए निकलने को तैयार हुआ। तभी समसुद्दीन का फोन आया कि बगैर इंटरव्यू के ही ज्वाइनिंग लेटर दिला दे रहा है। इसके लेकर सीधे घर जाओ और 21 जनवरी 2023 को आकर सीधे ज्वाइन करो। 20 जनवरी 2023 को आरोपी का फिर फोन आया। उसने कहा कि ज्वाइनिंग डेट टल गई है। अब मार्च में ज्वाइनिंग होगी। मार्च में फोन कने पर कहा कि भर्ती कैंसिल हो गया। काफी प्रयास के बाद भी जब उसने लिए गए रुपये वापस नहीं किए गए। तब पीड़ित ने पहले पुलिस, इसके बाद न्यायालय से कार्रवाई की गुहार लगाई।

Advertisement
Advertisment




धोखाधड़ी-कूटरचना का केस दर्ज कर पुलिस कर रही थी विवेचना

न्यायालय की तरफ से आए आदेश पर राबटर्सगंज कोतवाली में पिछले वर्ष धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को पता न चलने पर न्यायालय को सूचना दी गई। न्यायालय की तरफ से आरोपी को उपस्थित होने के लिए कई नोटिस जारी की गई। चौकी इंचार्ज संजय सिंह के मुताबिक 82 सीआरपीसी की नोटिस के बाद भी जब केस नहीं कराया गया, तब प्रकरण को लेकर राबटर्सगंज कोतवाली में आरोपी के खिलाफ न्यायालय के उद्घोषणा के बाद भी उपस्थित न होने के आरोप में, केस दर्ज कराया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें