HIGHLIGHTS
- सीआईएसएफ रिहन्द द्वारा किया गया वृक्षारोपण

सोनभद्र। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई आरएचटीपी रिहन्द के पारिवारिक आवासीय परिसर व परेड ग्राउंड के आस-पास एरिया में सीआईएसएफ बल सदस्यों द्वारा छायादार एवं फलदार लगभग 200 वृक्षों का पौधरोपण किया गया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम इकाई प्रभारी लक्ष्मण विशाल होल्कर (उप कमांडेंट) के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।

पर्यावरण दिवस पर ईकाई प्रभारी लक्ष्मण विशाल होल्कर ने बल सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के अन्तर्गत जीव-जंतु, वनस्पति, वायु, जल, प्रकाश, ताप, मिट्टी, नदी, पहाड़, आदि सभी अजैविक तथा जैविक घटकों का समावेश है। इसमें वह सब कुछ समाविष्ट है,

जो पुथ्वी पर आदुश्य एवं दुश्य रूप से विद्यमान है। पर्यावरण में एक और पानी, वायु तथा भुमि और मध्य अंत संबंध विद्यमान है और दूसरी और मानवीय प्राणी, अन्य जीवित प्राणी, पौधे सुक्ष्म जीवाणु एवं सम्पत्ति सम्मिलित हैं।

सीआईएसएफ इकाई आरएचटीपी रिहन्द के सहायक कमांडेंट/अग्नि अलोक कुमार चौधरी ने बल सदस्यों को बताया कि आज किये गए वृक्षारोपण के वृक्षों को बचाने के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब बल सदस्य मिलकर प्रार्थना करते हैं। प्राकृति की दयालुता के लिए हरियाली को हर पेड़ को हम प्रेम करेंगे।

वायु को, जल, को हम धन्यवाद देते हैं। प्राकृति को बचाने की हम सब प्रतिज्ञा लेते हैं। हमेशा केऔसुब ईकाई आरएचटीपी रिहन्द के द्वारा वृक्षारोपण के साथ समाजीक दायित्व में बढ़ चढ़ हिस्सा लेते आया है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरक्षित/निरिक्षक- बिरबल सिंह, निरिक्षक/कार्य-यु,बी मिश्रा, एवं बल सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा


























