HIGHLIGHTS
- भवन निर्माण में लापरवाही पर बीएसए सख्त, FIR दर्ज कराने की दी चेतावनी
- गुणवत्ता विहीन कार्य पर राजकीय निर्माण निगम को भेजा गया नोटिस, डीएम और शासन को भी पत्राचार

सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय के निर्माण कार्य में लापरवाही और गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर जिला प्रशासन में हलचल मच गई है। एसएसए और भवन निर्माण मद से प्राप्त अंतिम किश्त की राशि के दुरुपयोग के आरोपों के बीच बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड (इकाई सोनभद्र) के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

बीएसए ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं शासन को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। बीएसए द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कार्यालय निर्माण हेतु अंतिम किश्त के रूप में ₹1.19 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है, बावजूद इसके आज तक कोई संतोषजनक निर्माण रिपोर्ट या प्रगति प्रस्तुत नहीं की गई है।

बीएसए ने यह भी स्पष्ट किया है कि कई बार अनुरोध करने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा है और कार्यदायी संस्था की इस पर कोई रुचि नहीं दिख रही है। ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तय मानकों के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में भारी लापरवाही और घटिया सामग्री का उपयोग पाया गया, जिससे न सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है बल्कि शिक्षा विभाग की छवि भी प्रभावित हो रही है।

इस पूरे मामले में शासन तक शिकायत पहुंचा दी गई है और अब जिम्मेदारों पर कार्यवाही की पूरी तैयारी है। देखना होगा कि निर्माण निगम इस चेतावनी के बाद कैसा जवाब देता है और प्रशासन कितना कठोर रुख अपनाता है।



























