HIGHLIGHTS
- जिलाधिकारी ने ‘सोन प्रेरणा बाजार’ का किया शुभारंभ, दीदियों से सामान खरीदकर बढ़ाया हौसला

सोनभद्र। जिले में महिला सशक्तिकरण और प्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ा, जब कलेक्ट्रेट रोड पर ‘सोन प्रेरणा बाजार’ का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह ने पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर बाजार का शुभारंभ किया।

यह बाजार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके द्वारा तैयार उत्पादों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना है।

जिलाधिकारी बी. एन. सिंह ने उद्घाटन के बाद स्वयं बाजार से घर-गृहस्थी की सामग्री जैसे अचार, मसाले, हस्तशिल्प और साफ-सफाई के उत्पाद खरीदकर दीदियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता किसी भी बड़े ब्रांड से कम नहीं है और इनकी खरीद से महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस प्रेरणा बाजार से अधिक से अधिक सामान खरीदें, जिससे ग्रामीण महिलाओं को उनकी मेहनत का प्रतिफल मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बाजार न केवल उत्पादों की बिक्री का माध्यम है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास का प्रतीक भी है।

सोन प्रेरणा बाजार में जिले के विभित्र विकासखंडों की स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार अचार, पापड़, बड़ी, मूंज और जूट से बने हैंडीक्राफ्ट, थैले, फोल्डर, विभिन्न प्रकार के साबुन, वॉशिंग पाउडर, लेडीज गारमेंट्स, शहद, मसाले और स्टेशनरी जैसे उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए गए हैं। यह बाजार महिलाओं की मेहनत, हुनर और आत्मनिर्भरता का जीवंत उदाहरण है।
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार सरिता सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार रवीन्द्र वीर, जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी विनय सिंह, जिला मिशन प्रबंधक एम. जी. रवि समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रेरणा बाजार को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा गया और उम्मीद जताई जा रही है कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।


























