HIGHLIGHTS
- मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा दूग्धेश्वर महादेव मंदिर में लगवाया वाटर कूलर

सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को राहत मिले इसलिए दूग्धेश्वर महादेव मंदिर में वाटर कूलर लगवाया। जिसका उद्घाटन मंच की वरिष्ठ सदस्य पूनम खेतान द्वारा किया।

इस अवसर पर शाखा की अध्यक्ष रितु जालान ने बताया कि गर्मी में पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला का कार्य ही है समाज की सेवा करना। समाज में गरीब और असहाय लोगों की सहायता करना। हमारी संस्था के तहत यह तीसरा वाटर कूलर लगवाया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रितु जालान सचिव, रंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीप्ति केडिया, निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा कनोडिया, अमृतधारा की प्रांतीय संयोजक अंकिता केजरीवाल, अनीता थर्ड, पूनम केडिया,एकता केजरीवाल,चित्रा जालान सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।





























