HIGHLIGHTS
- खादी ग्रामोद्योग द्वारा बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पॉपकॉर्न मशीन वितरण की योजना
सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज। उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। जनपद के बेरोजगारों के रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों मे पलायन को रोकने हेतु जनपद स्तर पर ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराये जा रहें है।

इसी क्रम मे खादी ग्रामोद्योग द्वारा निःशुल्क पॉपकार्न मशीन वितरण की योजना चलाई जा रही है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने बताया की उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी निति के अन्तर्गत परम्परागत कारीगरों (भड़भूजा) प्रशिक्षण प्राप्त एवं अनुभवी भड़भूजा कार्य करने वाले एवं इस उद्योग में रुचि रखने वालो को प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क पॉपकॉर्न मशीन वितरण करने की योजना है।

इस योजना के तहत बेरोजगारों को निःशुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। परम्परागत (भड़भूजा) कारीगर, उद्यमी बोर्ड की वेबसाइट upkvib.gov.in की ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन टूल किट्स पंजीकरण करने की अन्तिम तिथि 07.05.2025 निर्धारित की गई थी। परन्तु भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन पत्रों की संख्या कम होने के कारण आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की गयी है जिसकी अन्तिम तिथि 09.06.2025 निर्धारित की गयी है।

पंजीकरण उपरान्त हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नियर मिशन अस्पताल पिपरी रोड स्थित कार्यालय में जमा करना आवश्यक है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार्य नही किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये अधोहस्ताक्षरी के सी०यू०जी० मो0नं0 9580503175 एवं 7007262833 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।




























