HIGHLIGHTS
- स्वयं सहायता समूह’ से ली गई लाखों की रकम लेकर फरार हो गए फाइनेंस कंपनी के कर्मी, केस दर्ज
सोनभद्र। इंडसइंड बैंक की सहयोगी कंपनी फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के कर्मचारियों की तरफ से स्वयं सहायता समूहों से वसूली गई लाखों की रकम लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। प्रकरण में घोरावल शाखा के प्रबंधक ने दो कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। प्रकरण में अब तक 7 लाख से अधिक रकम के गबन का मामला सामने आया है। सामने आई जानकारी और फाइनेंस कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराए गए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोझ गांव निवासी मनोज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी (इंडसइंड बैंक की सहायक शाखा) का प्रबंधक है। उसकी कंपनी का प्रमुख कार्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में महिलाओं का समूह बनाकर लोन वितरण करना तथा निम्न ब्याज दर पर साप्ताहिक किश्त की निर्धारित करते हुए लोन की रकम सुनने की प्रक्रिया अपनाना है।


समय पूर्व किस्तों का भुगतान लेकर दो कर्मचारी हड़प गए लाखों की रकम
आरोप लगाया गया है कि कर्मचारी के रूप में काम कर रहे लाल बिहारी निवासी नरगा, रामगढ़ थाना पन्नूगंज गत 28 अगस्त 2024 को फील्ड निरीक्षण के दौरान समूह के दो सदस्यों का 68255 रुपये समय पूर्व भुगतान करा कर अपने पास रख लिया। पूछताछ पर लिए गए रुपए को घर पर रखे होने और उसे लाकर देने की बात कह कर चला गया। उसके बाद वापस नहीं आया।

इसी तरह, दूसरा कर्मचारी अंकित मिश्रा निवासी बरबसा गहरवार थाना लालगंज, मिर्जापुर ने भी कई किस्तों का समय पूर्व भुगतान करा कर, उसकी टैब में इंट्री तो की लेकिन लिए गए रुपए को लेकर फरार हो गया। कैश क्लोजिंग के दौरान 2,51,747 रुपये कम पाया गया, तब इस घोटाले की जानकारी हुई।

विभागीय छानबीन में 24 सदस्यों के साथ पाई गई धोखाधड़ी
गबन का खुलासा होने पर जब विभागीय स्तर पर जांच कराई गई तो पता चला कि लाल बिहारी ने 21 सदस्यों का 4 लाख 22 हजार 254 रुपये और अंकित ने 2 सदस्यो की समय पूर्व किश्त तथा एक की एडवांस रकम मिलाकर कुल 3,00,548 रुपये हड़प लिया है। कुल 24 सदस्यों का समय पूर्व भुगतान कराकर 7 लाख 22 हजार 802 रुपये के गबन किए जाने का मामला सामने आया।

काफी प्रयास के बाद भी जब गठित कर्मियों ने ली गई रकम कंपनी को नहीं सौंपी तब मामले में घोरावल पुलिस को तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा के मुताबिक मिली तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में डटी हुई है।

























