HIGHLIGHTS
- ग्राम विकास आयुक्त व सचिव गौरी शंकर प्रियदर्शी ने किया पंचायत भवन तिलौली कला का निरीक्षण

सोनभद्र। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को ग्राम सचिवालय के माध्यम से लाभान्वित किया जाय। ग्राम विकास आयुक्त एवं सचिव ने तिलौली कला गांव का निरीक्षण कर ग्राम के विकास की जानी हकीकत जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके साथ ही ग्राम विकास आयुक्त ने लोढ़ी ग्राम के उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।

नोडल अधिकारी व ग्राम विकास आयुक्त एवं सचिव गौरी शंकर प्रियदर्शी द्वारा शनिवार को पंचायत भवन तिलौली कला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव कक्ष, ग्राम पंचायत कक्ष के स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता कर पंचायत भवन में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की मिल रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी लिये।

के इस मौके पर उन्होंने निःशुल्क खाद्यान्त्र वितरण दुकान का निरीक्षण किये निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोटे की दुकान पर उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता कर राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार द्वारा खाद्यान्त्र का वितरण निर्धारित समय पर किया जाता है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है।

इस दौरान उन्होंने तिलौलीकला ग्राम पंचायत में कम्टीशन की तैयारी के दृष्टिगत स्थापित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर वार्ता भी किया। ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में कम्टीशन की तैयारी के दृष्टिगत स्थापित की गयी पुस्तकालय की स्थापना के कार्य की प्रशंसा किया।

इस दौरान उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पंचात भवन सहित विभित्र कक्षों का निरीक्षण किये और दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा एवं दवाओं के वितरण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान ग्राम्य विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, पूर्ति विभाग, पंचायत विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा ग्राम सभा में किये जा रहे कार्यों की सराहना किया।

उन्होंने ग्राम सभा में इस तरह के विकास को देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान के कार्यों की भी सराहना की, पंचायत भवन, मिनी पार्क, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएससी सेंटर, पुस्तकालय, अन्नपूर्णा भवन, अन्र्त्यस्थी स्थल का निर्माण कर गाँव को एक संपूर्ण सुविधा केंद्र में बदल दिया गया है, यह सराहनीय कार्य है।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत तिलौली कला में ग्रामीणों की सुविधाओं को एक ही परिसर में एकत्र कर नागरिकों को सहूलियत प्रदान की गयी है। इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम के विकास में जिलाधिकारी का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी प्रकार से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने हेतु कार्य किया जाये, ग्राम सचिवालयों के माध्यम से सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाये।

इसके पूर्व ग्राम्य विकास आयुक्त द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय लोड़ी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि जल जीवन मिशन के तहत हैण्डपम्प में अभी पानी की आपूर्ति प्रारंभ नहीं की गयी थी, इसके सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम से जानकारी ली गयी तो, उनके द्वारा बताया गया कि माह अगस्त तक पानी की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक जल जीवन मिशन अन्तर्गत पेयजल सुविधा पूर्ण करना था, जो अभी तक अधूरा पड़ा है। जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। उन्होंने कहा कि समय से जलापूर्ति प्रारंभ न करने पर सम्बन्धित ठेकेदार के विरुद्ध पेनाल्टी की कार्यवाही की जाये।

उन्होंने कहा कि जहां पर पानी इकठ्ठा होने का स्थान हो, वहां शोकपिट का निर्माण कराया जाये, इसके पश्चात उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैम्प के तहत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये डांस योग कार्यक्रम को भी देखें और सराहना भी किये। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय प्रथम में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।






















