HIGHLIGHTS
- आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई

रामगढ़, सोनभद्र। आगामी त्योहार के मद्देनजर पन्नूगंज थाना परिसर में, को बकरीद पर्व को लेकर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय के अध्यक्षता में पीस कार्ड कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि आने वाले त्योहार बकरीद पर्व शांति एवं भाईचारे के साथ मनाए जिससे आपसी प्रेम बना रहे साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि नियम का पालन करते हुए जो भी लोग कुर्बानी करवाते है वह खुले में नही कराएंगे न ही रोड पर नमाज पढ़ी जाएगी कुर्बानी की जो अप्सिस्ट होगा उसे जमीन में दफन किया जायेगा


साथ ही रोड पर किसी भी तरह का जुलूस या प्रदर्शन नही किया जायेगा वही मस्जिद के पेस ईमाम आलम नूरी ने बताया कि बकरीद की नमाज समय अनुसार रामगढ़ ईदगाह पर पढ़ी जाएगी सरारती लोगो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

बैठक में रामगढ़ के ईमाम आलम नूरी सदर अकबर अंसारी,खजांची अलहम,नायब सदर तेजू अली अंसारी, सीगेट्री मुजफरूल हक, ब्वस्थापक जावेद अली, जहागीर खान, नेवारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पिंटू सिंह, ढोढरी प्रधान प्रतिनिधि राकेश चंद्रवंशी, पथरहा प्रतिनिधि जितेंद्र बहादुर सिंह,गुल्लीडार लाल बहादुर,आदि संभ्रांत जन मौजूद रहे



























