HIGHLIGHTS
- राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के 31 छात्रो का हुआ प्लेसमेंट
- विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की बड़ी उपलब्धि
- नौ छात्रो ने गेट की परीक्षा किया पास
सोनभद्र। जनपद में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने सत्र 2024-2025 में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। विभाग के कुल 57 छात्रों में से 31 छात्रों को केपी रिलायबल इंडिया पावर लिमिटेड, वारसी इंजीनियरिंग, टेक्स्ट्रॉन टेक्रोलॉजी, एकडेमोर समेत अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है।

इस वर्ष की विशेष उपलब्धि यह रही कि 9 छात्रों ने गेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिससे उनकी तकनीकी दक्षता और मेहनत का प्रमाण मिलता है। इसके साथ ही 5 छात्रों को दो या उससे अधिक कंपनियों से ऑफर मिले हैं, जो उनके उज्ज्वल करियर का संकेत है।

वही कालेज परिसर में इस अभूतपूर्व सफलता को लेकर छात्रों और शिक्षकों के बीच विशेष उत्साह और खुशी का माहौल है। फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों की उपलब्धि को अपनी मेहनत का फल बताते हुए गर्व जताया। छात्रों ने भी फैकल्टी के मार्गदर्शन और सहयोग को अपनी सफलता का मूल आधार माना है।

विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि को विभाग की समर्पित टीमवर्क और छात्रों की अथक मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “यह हमारे विभाग के लिए गौरव का क्षण है। छात्रों की सफलता, शिक्षक और छात्र के बीच मजबूत संबंध और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का प्रतिबिंब है।

कालेज के निदेशक प्रो. जीएस तोमर ने भी चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा यह सफलता कालेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और औद्योगिक दृष्टिकोण का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र देश की प्रमुख कंपनियों में कार्यरत होंगे।

वही संपूर्ण विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में इस उपलब्धि के बाद उत्सव जैसा वातावरण है। छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और शिक्षकों के साथ मिलकर इस पल को यादगार बनाया। इस सामूहिक खुशी ने कॉलेज के शैक्षणिक और सामाजिक वातावरण को और अधिक सशक्त किया है।


























