HIGHLIGHTS
- चार अवैध निजी अस्पताल सीज, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
दुद्धी, सोनभद्र। नगर में अवैध रूप से संचालित चार निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। जिले के नोडल अधिकारी जीएस यादव के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में सेवा सदन हॉस्पिटल, राधा रानी हॉस्पिटल, नेशनल हॉस्पिटल और देव हॉस्पिटल को सीज किया गया।

नोडल अधिकारी जीएस यादव ने बताया कि भ्रमण के दौरान इन अस्पतालों में ओटी (ऑपरेशन थिएटर) समेत अन्य सुविधाएं अवैध रूप से संचालित पाई गई, जिसके बाद नियमानुसार सील की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं।


जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है और अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कई पैथोलॉजी सेंटर भी बिना अनुमति के संचालित हो रहे हैं, जिन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस सख्ती से नगर में अवैध स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन पर रोक लगाने की उम्मीद की जा रही है।



























