HIGHLIGHTS
- व्यापारी हितों की रक्षा के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले साथियों की याद में उद्योग व्यापार मण्डल ने किए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योनिछावरग व्यापार मण्डल ने व्यापारी हीतो की रक्षा के लिए अपने प्राण करने वाले बहादुर साथियों की याद में हर वर्ष 26 मई को कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित होता है।

इसी में उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र के सभी नगरो में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। जनपद मुख्यालय पर इन्डीयन ट्रेनिंग सेंटर मेन चौक पर श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमे व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयो व्यापारियों ने शहीद हुये व्यापारियों को अपना अपना श्रद्धसुमन अर्पित किया।

शहादत को याद करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को वह दौर भी याद है जब 3/7 बिक्रीकर फूड सेफ्टी ऐक्ट के दौरान व्यापारियों का उत्पीड़न शोषण चरम पर था व्यापारियों की कोई सुननेवाला नही था तब लाला विश्भर दयाल श्रद्धेय पण्डित श् केयामबिहारी मिश्रा ने व्यापार मण्डल के नेतृत्व मे व्यापार व्यापारियों के उत्पीडन शोषण करने वाले कानून के विरोध में आन्दोलन क्षेण दिया आन्दोलन दिन व दिन बड़ा होता गया 26 मई 1979 को स्व हरिशचन्द्र अग्रवाल जी लखनऊ में हरिशंकर अग्रवाल बुलदशहर

18जुलाई 1986 नित्यान्द कौशिक 18 जुलाई 1986 बुलन्दशहर अशोक कुमार खण्डेलवाल पट्टी प्रतापगढ 19 जनवरी 1988 शिवशिहं जी पट्टी प्रतापगढ 19जुलाई 1988 लवकेश ओवर जी कानपुर 15अगस्त 1990 मुन्ने मियां जी मारहरा एटा 23 सितम्बर 1993 अशोक राय जी मुफ्तीगंज जौनपुर 14 सितम्बर 1993 कमल जैन गाजियाबाद
2 अप्रैल 1995 रमेश जिन्दल जी कासगंज 27अप्रैल 1995 अजय गुप्ता जी हरिद्वार 22 सितम्बर 1995 अमित गुप्ता जी मैनपुरी 1995 राकेश पवार जी मुजफ्फरनगर 1अप्रैल 2003 गोपाल पोद्दार जी अक्टूबर 2003 ऐसे कर्तव्य पथ पर पुलिस की लाठी गोली से व्यापारी हीतो के लिए शहादत दी ऐसे व्यापारी नेताओ का व्यापारी समाज हमेशा ऋणी रहेगा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल जिला महामंत्री राजेश बंसल ने


ऐसे व्यापारी नेताओ का व्यापारी समाज हमेशा ऋणी रहेगा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल जिला महामंत्री राजेश बंसल ने कहा कि ऐसे आन्दोलन से व्यापार विरोधी कानूनो को सरकार ने वापस लिया।

जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल व युवा व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों की एकता व संधर्षो का परिणाम है कि आज व्यापार मण्डल के माध्यम से व्यापारियों की समस्या को सुना जाता है और समाधान भी हो रहा है


नगर अध्यक्ष आन्नद जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल की सक्रियता से व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने में अपना योगदान दे रहा है श्रद्धांजलि सभा में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी, जिला उपाध्यक्ष युवा आन्नद गुप्ता नगर, उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल,फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबू, बलराम सोनी, नगर कोषाध्यक्ष,1 अभिषेक केशरी दिनेश गुप्ता सन्तोष केशरी भाईलाल अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित थे जिस























